बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ससुन्दरा चेक आरटीओ पोस्ट पर आमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से गोवंश बरामद किया है, जबकि चालक सहित हेल्पर मौके से फरार हो गया है, मुलताई एसडीपीओ नम्रता सोंधिया की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था.
आमला थाने के एसआई जी एस मंडलोई ने बताया कि ससुन्द्रा चेक पोस्ट पर बजरंग दल कार्यकर्ता और लोगों की सूचना पर गोवंश से भरा एक कंटेनर बरामद किया गया है. वाहन में 31 मवेशी मिले हैं, जिसमे से एक मवेशी की मौत भी हो गई है. पकड़े जाने के बाद इन सभी मवेशियों को आमला के कोंडरखापा गौशाला में भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि ससुन्दर चेक पोस्ट पर कर्मचारी ने कंटेनर चालक से कागज पूछे, जिस पर उसने कागज नहीं होना बताया. जिसके बाद टोलकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन चालक और हेल्पर दोनों मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को बरामद कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि ये कंटेनर कोटा से महाराष्ट्र जा रहा था, लेकिन मौके पर आमला पुलिस बल ने गोवंश से भरा कंटेनर जब्त कर आमला थाना परिसर में खड़ा करा दिया है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.