ETV Bharat / state

आमला पुलिस ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, वाहन चालक फरार

ससुन्दरा आरटीओ पोस्ट पर आमला पुलिस ने गोवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 31 मवेशी मिले हैं, जबकि ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए.

caught container full of cow dynasty
गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:49 AM IST

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ससुन्दरा चेक आरटीओ पोस्ट पर आमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से गोवंश बरामद किया है, जबकि चालक सहित हेल्पर मौके से फरार हो गया है, मुलताई एसडीपीओ नम्रता सोंधिया की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था.

आमला थाने के एसआई जी एस मंडलोई ने बताया कि ससुन्द्रा चेक पोस्ट पर बजरंग दल कार्यकर्ता और लोगों की सूचना पर गोवंश से भरा एक कंटेनर बरामद किया गया है. वाहन में 31 मवेशी मिले हैं, जिसमे से एक मवेशी की मौत भी हो गई है. पकड़े जाने के बाद इन सभी मवेशियों को आमला के कोंडरखापा गौशाला में भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि ससुन्दर चेक पोस्ट पर कर्मचारी ने कंटेनर चालक से कागज पूछे, जिस पर उसने कागज नहीं होना बताया. जिसके बाद टोलकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन चालक और हेल्पर दोनों मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को बरामद कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि ये कंटेनर कोटा से महाराष्ट्र जा रहा था, लेकिन मौके पर आमला पुलिस बल ने गोवंश से भरा कंटेनर जब्त कर आमला थाना परिसर में खड़ा करा दिया है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र के ससुन्दरा चेक आरटीओ पोस्ट पर आमला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से गोवंश बरामद किया है, जबकि चालक सहित हेल्पर मौके से फरार हो गया है, मुलताई एसडीपीओ नम्रता सोंधिया की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था.

आमला थाने के एसआई जी एस मंडलोई ने बताया कि ससुन्द्रा चेक पोस्ट पर बजरंग दल कार्यकर्ता और लोगों की सूचना पर गोवंश से भरा एक कंटेनर बरामद किया गया है. वाहन में 31 मवेशी मिले हैं, जिसमे से एक मवेशी की मौत भी हो गई है. पकड़े जाने के बाद इन सभी मवेशियों को आमला के कोंडरखापा गौशाला में भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि ससुन्दर चेक पोस्ट पर कर्मचारी ने कंटेनर चालक से कागज पूछे, जिस पर उसने कागज नहीं होना बताया. जिसके बाद टोलकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन चालक और हेल्पर दोनों मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को बरामद कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

बताया जा रहा है कि ये कंटेनर कोटा से महाराष्ट्र जा रहा था, लेकिन मौके पर आमला पुलिस बल ने गोवंश से भरा कंटेनर जब्त कर आमला थाना परिसर में खड़ा करा दिया है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.