बैतूल। जिले में बिजली की दरों की जानकारी अधिकतर उपभोक्ताओं को नहीं है. नतीजन उम्मीद से अधिक बिल देना उनकी मजबूरी बनती जा रही है. इस स्थिति में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर 1 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों की उचित जानकारी से अवगत कराने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष रितेश शर्मा ने बताया कि, इस वैश्विक महामारी में कई लोगों के रोजगार पूर्ण रूप से चौपट हो चुके हैं. उनके सामने दो वक्त की रोटी के लिए कुछ कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण विभाग द्वारा बिल न भरने पर कनेक्शन काटने जैसा कार्य किया जा रहा हैं, जो बेहद निंदनीय हैं.ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि, कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय समाचार पत्रों और कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, घरेलू उपभोक्ताओं के 1 किलो वाट तक के आए बिजली बिलों को अभी स्थगित किया गया हैं, जिसमें अगस्त माह तक के बिजली बिलों को नहीं भरने की बात कही गई थी. बावजूद इसके विद्युत वितरण कंपनी आम जन-मानस के घरों में जाकर बकाया बिल न भरने के चलते कनेक्शन काटने का कार्य कर रही हैं. वर्तमान में जो बिजली बिल घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा रहा हैं, वो अगस्त माह का बिल हैं. उसमें एक मोहर चस्पा भी की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि, इस तरह से विद्युत उपभोक्ताओं को अपमानित न किया जाए. वहीं शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदेश जारी नहीं करने पर जनता के बीच सार्वजनिक किया जाए. इसी प्रकार अगर प्रदेश सरकार का कोई आदेश जारी किया जाता है, तो फिर विद्युत वितरण विभाग द्वारा निर्देश देकर सरकार के आदेश के बारे में बताया जाए.
जिन घरेलू उपभोक्ताओं की 1 किलो वाट तक के अगस्त माह के बिल न भरने के चलते विद्युत सप्लाई रोकी गई हैं और जो वर्तमान माह में अगस्त महीने के बिल दिए जा रहे हैं, उसकी उचित जानकारी ली जाए.