बैतूल। बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद से गृह प्रबंधन में हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद चेकिंग और गश्ती दल को अलर्ट किया गया है. वहीं गृह प्रबंधन भी बालकों की तलाश में जुट गया है. इस पूरे मामले में प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार ये नाबालिग आरोपी खिड़की तोड़कर भागने में कैसे सफल हो गए. (Question mark on management)
जाको राखे साइंया.. तीसरी मंजिल से गिरकर भी बचा तीन वर्षीय बालक, देखें वीडियो
स्क्रैप चोरी के मामले में थे बंद: बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधिकारी विनोद इवने ने बताया कि शुक्रवार रात जब गृह में अन्य बालक टीवी देख रहे थे, तभी 17 साल उम्र के दो बालक मौके का फायदा उठाकर संप्रेक्षण गृह के टॉयलेट के वेंटिलेशन की खिड़की तोड़कर भाग निकले. बहुत देर तक जब बालक वापस नहीं लौटे तो चौकीदार उन्हें देखने के लिए टॉयलेट गया, जहां की खिड़कियां टूटी मिलीं. उसने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी. दोनों नाबालिग आरोपी स्क्रैप चोरी के मामले में बंद थे.
(2 minors absconding from child observation home)