बड़वानी। लोकसभा चुनाव का असर निमाड़ के लोकपर्व गणगौर पर भी देखने को मिला. बता दें कि जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप प्रोग्राम के तहत कई गतिविधियां आयोजित कर रहा है. ऐसा ही नजारा बड़वानी में देखने को मिला, जब गणगौर पर्व पर छोटी और बड़ी लड़कियां दुल्हन की तरह श्रृंगार कर 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' के नारे लगाते हुए स्वीप गतिविधि की हिस्सा बनीं.
बड़वानी में जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा. हर तरह के त्योहार, हाट बाजारों और लोकपर्वों पर भी इसकी छाप दिखाई दे रही है. लोगों के हाथों में मतदान करने की तख्तियां और बैनर दिखाई दे रहे हैं.
प्रशासन स्वीप प्रोग्राम के तहत लोगों को जागरूक बनाने का काम कर रहा है. बता दें कि निमाड़ के सांस्कृतिक लोकपर्व गणगौर पर लड़कियां और महिलाएं दुल्हन की तरह श्रृंगार कर मंदिर और बाग-बगीचों में पाती खेलने जाती हैं. इस दौरान उन्होंने वोट करने की अपील की.