ETV Bharat / state

अखंड हरि कीर्तन का किया गया आयोजन, विख्यात कीर्तनकार कर रहे शिरकत

बड़वानी के पानसेमल में मां गायत्री भजन मंडल के द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का सप्ताहिक आयोजन किया गया.

weekly-celebration-of-the-seven-day-akhand-harinam-kirtan
अखंड हरिनाम कीर्तन का किया गया सप्ताहिक आयोजन
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 6:39 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:22 AM IST

बड़वानी। जिले के नगर पानसेमल में हर साल की तरह इस साल भी मां गायत्री भजन मंडल के द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र से आये विख्यात कीर्तनकारों के द्वारा जीवन के मूल्यों और सामाजिक मानसिकता परिवर्तन पर उद्बोधन दिया.

अखंड हरिनाम कीर्तन का हुआ आयोजन

दत्त जयंती से प्रारंभ होने वाले इस सात दिवसीय आयोजन में मराठी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होते हैं, ये आयोजन श्री विट्ठल भगवान कि वारकरी परंपरा के अंतर्गत संतों तथा कीर्तनकार्ताओं के द्वारा सामाजिक दैनिक जीवन के गुणों का दर्शन कराया जाता है और साथ ही हंसी बूट भी सम्मिलित किए जाते, जिससे कि भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन भी होता रहें.

आयोजन मंडल के सदस्य सुभाष महाजन ने बताया कि नगर में इस आयोजन का यह तीसरा साल है, जिसमें सातों दिन अलग-अलग संतों और कीर्तनकार्ताओं के द्वारा कीर्तन का पाठ किया गया. यह आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2019 से शुरु होकर 18 दिसंबर 2019 को समाप्त होगा, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भक्तजनों ने भंडारे का लाभ लिया और साथ ही भंडारे में सहयोग के लिए नगर व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद भी किया.

बड़वानी। जिले के नगर पानसेमल में हर साल की तरह इस साल भी मां गायत्री भजन मंडल के द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र से आये विख्यात कीर्तनकारों के द्वारा जीवन के मूल्यों और सामाजिक मानसिकता परिवर्तन पर उद्बोधन दिया.

अखंड हरिनाम कीर्तन का हुआ आयोजन

दत्त जयंती से प्रारंभ होने वाले इस सात दिवसीय आयोजन में मराठी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होते हैं, ये आयोजन श्री विट्ठल भगवान कि वारकरी परंपरा के अंतर्गत संतों तथा कीर्तनकार्ताओं के द्वारा सामाजिक दैनिक जीवन के गुणों का दर्शन कराया जाता है और साथ ही हंसी बूट भी सम्मिलित किए जाते, जिससे कि भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन भी होता रहें.

आयोजन मंडल के सदस्य सुभाष महाजन ने बताया कि नगर में इस आयोजन का यह तीसरा साल है, जिसमें सातों दिन अलग-अलग संतों और कीर्तनकार्ताओं के द्वारा कीर्तन का पाठ किया गया. यह आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2019 से शुरु होकर 18 दिसंबर 2019 को समाप्त होगा, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भक्तजनों ने भंडारे का लाभ लिया और साथ ही भंडारे में सहयोग के लिए नगर व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद भी किया.

Intro:बड़वानी जिले के नगर पानसेमल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां गायत्री भजन मंडल द्वारा सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन वह जो सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन महाराष्ट्र से पधारे ख्यात केतन कारों द्वारा जीवन मूल्यों तथा सामाजिक मानसिकता परिवर्तन पर उद्बोधन दिएBody:प्रतिवर्ष श्री दत्त जयंती से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय आयोजन मैं महाराष्ट्रीयन समाज भारी संख्या में उपस्थित होता है यह आयोजन श्री विट्ठल भगवान कि वारकरी परंपरा के अंतर्गत संतों तथा कीर्तनकारओ द्वारा सामाजिक दैनिक जीवन के गुणों का दर्शन कराया जाता है साथ ही हंसी बूट भी सम्मिलित किए जाते जिससे कि भक्ति के साथ-साथ मनोरंजन भी होता रहेConclusion:आयोजन मंडल के सदस्य सुभाष महाजन ने बताया कि नगर में प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले उक्त आयोजन का यह तीसरा वर्ष था जिसमें सातों दिन अलग-अलग संतो कीर्तनकार ओ द्वारा कीर्तन पाठ किया गया यह आयोजन दिनांक 11 दिसंबर 2019 से 18 दिसंबर 2019 तक होकर भंडारा वह पूर्णाहुति पश्चात समापन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भक्तजनों ने भंडारे का लाभ लिया साथ ही भंडारे में सहयोग के लिए नगर व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद भी किया
Last Updated : Dec 19, 2019, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.