बड़वानी। शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. दशहरा मैदान के पास सतपुड़ा कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान में हाथ साफ कर दिया. आरोपी कैश और गहने चोरी कर फरार हो गए.
चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 70 हजार रुपए नगद और सोने के दो मंगलसूत्र, टॉप्स, दो अंगूठी, सोने की चेन, 8 मोती और चांदी के 4 जोड़ी पायल, 1 कमरबंद और 2 जोड़ी बिछिया पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित प्रकाश जावरे ने बताया कि वे सोमवार को किसी काम से पीथमपुर गए हुए थे, वहीं उनकी पत्नी भी राखी पर मायके गई हुई थी. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि जब उनकी पत्नी वापस लौटी, तो घर का ताला टूटा मिला, जिसके बाद चोरी का पता चला.
इधर खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.