बड़वानी। कोतवाली थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान घायल अधेड़ की मौत हो गई थी. अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि, विवाद के चलते नशे में मृतक के बेटे ने अधेड़ को चोट पहुंचाकर हत्या करने की कोशिश की थी. जिसे घायल हालत में उसने ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, और पूछताछ में बाथरूम में गिरने का बहाना बनाया था.
पुलिस के मुताबिक अर्जुन नाम के शख्स ने अपने ही पिता पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया था, और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया था.और पूछताछ के दौरान बाथरूम में गिरने से घायल होने की बात कही थी. लेकिन पुलिस को अर्जुन पर शक हुआ, और उससे सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
मृतक के बेटे ने बताया कि नशे की हालत में उसके पिता विवाद कर रहे थे, जिसके चलते उसने अपने पिता के साथ मारपीट की, और घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई. पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.