बड़वानी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी लगातार आदेश दिए जा रहे हैं. कलेक्टर ने बैठक आयोजित की. जिसमें सभी धर्मों के प्रमुखों से अनुरोध किया की वह अपने स्तर से लोगों को बताएं और उन्हें प्रोत्साहित करें की वह शासन और प्रशासन के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
कलेक्टर अमित तोमर ने कलेक्ट्रेट के सभागृह में बैठक आयोजित की. जिसमें विभिन्न धर्मो के प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने उक्त बातों को सामने रखा. बैठक में पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, और समाज के प्रमुख उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को पावर पाइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से कोरोना वायरस किस प्रकार फैलता है, उसके लक्षण क्या है, उससे किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, वह इतना क्यों घातक है इसके बारे में विस्तार से बताया. वही उन्हें कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया, साथ ही उपस्थित लोगों को बताया कि शासन - प्रशासन अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर रहा है, साथ ही अगर इसमें विभिन्न समाज के लोग अपना सहयोग नहीं देंगे तो अच्छे से काम नहीं कर पाएंगें.
इस दौरान विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होने कोरोना वायरस के चलते किस प्रकार की व्यवस्था की है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.