बड़वानी। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से इन दिनों पूरा देश ग्रसित है. साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिले भी इसकी जद में हैं. बड़वानी जिले में भी अब तक कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. घर से दूर इन लोगों की सुविधा को लेकर शहर के जागरूक युवा समय-समय पर अपनी तरफ से सेवाएं दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा बड़वानी शहर में देखने को मिला, जहां युवक रोजाना अपने घर से चाय बनाकर करीब 200 से अधिक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को चाय पिला रहा है. हालांकि जिला मुख्यालय पर प्रशासन ने लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख कुछ जगहों पर निःशुल्क भोजन वितरण बंद करवा दिया है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर ये सुविधा चालू है.
सामाजिक संगठन से जुड़े संजय गुप्ता इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव में अपनी सामाजिक भूमिका निभा रहे हैं. स्कूटी से चाय की केन लेकर घर से निकल पड़ते हैं. पुलिस विभाग के चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय पिलाते हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को भी चाय उपलब्ध कराते हैं. संजय गुप्ता का कहना है कि लंका विजय पर भगवान श्री राम का सहयोग एक छोटी सी बूटी ने भी किया था तो ऐसे ही वैश्विक आपदा पर चाय पिलाकर खुशी मिल रही है.