बड़वानी। कोतवाली पुलिस ने कृषि जमीन की पावती के आधार पर बैंक से 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, कटनी में 5 साल में धन दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसमें जांच के आदेश दिये गये हैं.
दरअसल, पलसूद थानांतर्गत मेणी माता निवासी दिनेश भंगा बारेला ने पुलिस को बताया कि उसके दादा सुकड़ा बारेला की जमीन की पावती के आधार पर राजू सिंह ने बैंक से फर्जी तरीके से 4 लाख रुपए का लोन निकाल लिया. फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. प्रकरण में जिस शख्स के नाम से लोन लिया गया है, वह अनपढ़ है.
पुलिस आरोपी के खिलाफ वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता का उपयोग कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है क्योंकि शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी राजू के रिश्तदारों से भी पूछताछ की है, जिससे पता चला कि आरोपी रात को घर आता था और सुबह फरार हो जाता था. जिसे रात में दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं कटनी धोखाधड़ी के मामले में अनुविभागीय अधिकारी ने पुलिस को निर्देशित किया है कि धोखाधड़ी करने वाली कंपनी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करे. गांव की एक आशा कार्यकर्ता रेखा बाई बर्मन 5 साल पहले गांव की महिलाओं को लालच देकर 20 से 25 महिलाओं का केएमजे कंपनी में खाता खुलवाया था और बताया था कि ₹200 महीना जमा करने में 5 साल बाद ₹18,000 मिलेगा और 5 साल पूरे होने पर पैसा वापस दिलाने की मांग की गई तो वह टाल-मटोल करने लगी. जिससे परेशान महिलाओं ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग कि हैं कि आशा कार्यकर्ता व कंपनी के कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर महिलाओं का पैसा वापस दिलाया जाए.