बड़वानी। गत दिनों प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना के बाद जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशानुसार चालानी कार्रवाई की जा रही है. ताकि इस प्रकार की वाहन दुर्घटनाओं सहित वाहन चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगाया जा सके.
- पुलिस का निरीक्षण अभियान
मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे खेतिया शहर में यूं तो पुलिस की वाहन जांच निरंतर जारी रहती हैं, लेकिन सीधी में हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद चालानी कार्रवाई के साथ वाहन निरीक्षण का अभियान तेज हो गया है. कार्रवाई के कारण लंबी दूरी तक जाम भी लग गया. पुलिस खेतिया ने आने-जाने वाली बसों का निरीक्षण किया. वहीं बस में बैठी सवारियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ बस तेज गति से चलने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देने का अनुरोध भी किया. बस में मौजूदा कागजात की जांच कर चालान भी बनाएं. इस दौरान यहां से गुजरने वाले ट्रेक्टर बैलगाड़ियों को रिफ्लेक्टर लगाए गए. उन्हें हिदायत दी गई कि साधनों का कृषि कार्यों में ही उपयोग करें.
परीक्षा देने का जुनून पड़ा महंगा, बस हादसे में में तबाह हुआ परिवार
- पुलिस कार्रवाई के चलते लगा जाम
खेतिया-सेंधवा राजमार्ग एक व्यस्त राजमार्ग हैं. कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी. जिससे आमजनों को दिक्कत तो हुई, लेकिन सुरक्षा हेतू की गई कार्रवाई का समर्थन भी किया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष सावले, सहायक उपनिरीक्षक पीसी इंगले के साथ आरक्षकगण भी मौजुद रहे.