बड़वानी। प्रदेश सरकार लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला बड़वानी जिले के कोतवाली थाने से आया है, जिसमें एक प्लॉट को दो बार नोटरी और दो बार रजिस्ट्री कर चार लोगों को बेचा गया. धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के गुरुधाम कॉलोनी के कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता ने एक ही प्लॉट को चार लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की थी, जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार एक वकील की शिकायत पर कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें 12 सौ वर्गफीट का प्लॉट 16 लाख रुपए में बेचा था. वहीं जब वकील प्लॉट की रजिस्ट्री कराने गए, तो रिकॉर्ड से पता चला कि इस प्लॉट की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी है. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पंजीयन विभाग से पता लगाया जा रहा है कि कॉलोनाइजर ने इस तरह और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.