ETV Bharat / state

जान देकर घर वापसी की कीमत चुका रहे मजदूर, सड़क हादसे में एक की मौत, पांच घायल

बड़वानी के जुलवानिया के पास हुए सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी थी. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है.

Another truck hit the truck full of laborers
मजदूरों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:28 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में कोरोना का कोराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों का पलायन जारी है. ऐसे में की मजदूर सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. बुधवार को जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर जुलवानिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान जुलवानिया के पास उसे एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

मजदूरों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर

हादसा ओझर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है. गवाघाटी पर 45 से ज्यादा मजदूरों को ट्रक उत्तरप्रदेश ले जा रहा था. इसी दौरान मजदूरों से भरे ट्रक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. घटना कि सूचना मिलने पर सेवा भारती समिति के सदस्यों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल जुलवानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज फिलहाल जुलवानिया में चल रहा है.

इन दिनों महाराष्ट्र से अपने गृहराज्यों को जाने वाले प्रवासी मजदूरों का राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर आना-जाना निरंतर जारी है. लोग अपनी-अपनी सुविधानुसार घर लौट रहे हैं. परंतु कुछ लोगों के लिए यह सफर हमेशा के लिए अधूरा रह जा रहा है. एनएच 3 पर आए दिन किसी न किसी कारण से हो रही दुर्घटना में मजदूर मारे जा रहे हैं.

बड़वानी। मध्यप्रदेश में कोरोना का कोराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों का पलायन जारी है. ऐसे में की मजदूर सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. बुधवार को जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर जुलवानिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान जुलवानिया के पास उसे एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

मजदूरों से भरे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर

हादसा ओझर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है. गवाघाटी पर 45 से ज्यादा मजदूरों को ट्रक उत्तरप्रदेश ले जा रहा था. इसी दौरान मजदूरों से भरे ट्रक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. घटना कि सूचना मिलने पर सेवा भारती समिति के सदस्यों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तत्काल जुलवानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज फिलहाल जुलवानिया में चल रहा है.

इन दिनों महाराष्ट्र से अपने गृहराज्यों को जाने वाले प्रवासी मजदूरों का राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर आना-जाना निरंतर जारी है. लोग अपनी-अपनी सुविधानुसार घर लौट रहे हैं. परंतु कुछ लोगों के लिए यह सफर हमेशा के लिए अधूरा रह जा रहा है. एनएच 3 पर आए दिन किसी न किसी कारण से हो रही दुर्घटना में मजदूर मारे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.