बड़वानी। जिल की पानसेमल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकार की विशेष निधि से होने वाले विकास कार्यों को भूमि पूजन किया गया, जिसमें 76.43 लाख की लागत से पानसेमल में सीसी रोड डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग का कार्य होगा. भूमि पूजन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक चंद्रभागा किराड़े ने प्रदेश सरकार के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. वहीं सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने प्रदेश सरकार पर ST-SC वर्ग के के लिए मुआवजे के फैसने पर सरकार पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने ने इस फैसले को भेदभाव वाली सरकार का करार दिया.
76.43 लाख की लागत से होने वाले कामों में शहर से गुजरने वाले खेतिया सेंधवा राजमार्ग पर सीसी रोड डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग का कार्य किया जाना है. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और पानसेमल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंद्रभागा किराड़े मौजूद रहे जो विकास कामों को अपनी अपनी सरकार का बताते रहे.