बड़वानी। बड़वानी शहर में एक तरफा प्यार के चलते सिरफिरे आशिक ने महिला आरक्षक को गोली मारने के बाद खुद को भी शूट कर लिया. आनन-फानन में दोनों को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला आरक्षक के गले में गोली फंसी हुई है.
सिरफिरे आशिक ने मारी गोली
डीआईजी तिलक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजगढ़ थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की शादी होने वाली थी. इसी दौरान सिरफिरे आशिक ने शादी के लिए दबाव बनाया. जब वो नहीं मानी तो गोली मार दी.
लंबे समय से कर रहा था पीछा
परिजनों के मुताबिक 28 नवंबर को युवती की शादी होने वाली है. युवक लंबे समय से पीछा कर रहा था. मंगलवार सुबह नर्मदा पुल के पास स्थित नर्मदा मंदिर में वे बेटी की शादी का आमंत्रण पत्र रखने आए थे. जैसे ही कार से लौटने लगे, तो सिरफिरा आशिक बाइक से आया और बाइक कार के सामने लगा दी. फिर जेब से देसी पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. जिससे गोली युवती को लग गई. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली.
प्रेम-प्रसंग का मामला
बताया जा रहा है कि, युवक-युवती में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवक सोचने लगा था कि, उसकी शादी युवती से हो जाएगी. लेकिन युवती की शादी कहीं और फिक्स हो गई. ये बात युवक को नागवार गुजरी और उसने युवती को गोली मार दी.
दोनों की हालत गंभीर
गोली लगने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जहां दोनों इलाजरत हैं. युवती के गले में गोली फंसी होने की वजह से वो बात नहीं कर पा रही है.