बड़वानी। बड़वानी के सेंधवा में डायल 100 के पुलिसकर्मी पर एक युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे पुलिसकर्मी को गंभीर चोंटे आने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है.
जिले के सेंधवा में टोटल लॉकडाउन का पालन कराना डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. मारपीट और विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत एक युवक को नागवार गुजरी और उसने आरक्षक राजकुमार आर्य पर लोहे की रॉड से हमला कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिसकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी युवक की तलाश जारी है.