बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड अंतर्गत बिजासन घाट क्षेत्र में 18 दिन बाद फिर एक तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में कैद हुआ. वनकर्मी के अनुसार पूर्व में पकड़ाया तेंदुए का बच्चा इसी तेंदुए का है. वहीं क्षेत्र में एक और तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है.
सेंधवा की बिजासन घाट स्थित भंवरगढ़ किले के नजदीक मोहर्तमाल रोड के पास रखे पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया. तेंदुए द्वारा कई दिनों से ग्रामीणों के पालतू पशुओं का शिकार करने की बातें सामने आ रही थी.
जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चार पिंजरे लगाए गए थे.सिंधुभावन मंडल को 18 दिन में दूसरा तेंदुआ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. इससे पहले तेंदुए के सावर को पकड़ने में सफलता मिली थी. हालांकि बिजासन घाट वन क्षेत्र में दो से तीन तेंदुए होने की आशंका वन विभाग द्वारा पहले ही जाहिर कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें:- बड़वानी: सेंधवा इलाके से खत्म हुआ तेंदुआ आतंक, रहवासियों ने ली राहत की सांस
पकड़े गए तेंदुए द्वारा कई दिनों से आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों के पालतू पशुओं का शिकार किया जा रहा था. पकड़े गए तेंदुए को पिंजरे सहित सेंधवा लाने में वन विभाग के कर्मचारियों को बड़ी मशक्कत करना पड़ा. क्योंकि खेत में आए तेंदुए ने पिंजरे का प्लाईवुड वर्क प्रति तोड़ दी थी. जिसके चलते उसे दूसरे पिंजरे में शिफ्ट करना पड़ा. जिसके बाद पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.