बड़वानी। मध्य प्रदेश की एकमात्र जीवनदायिनी नदी जिसे मां का दर्जा प्राप्त है, अध्यात्म और शांति प्रदान करने वाली नर्मदा नदी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं बड़वानी शहर से पांच किलोमीटर दूर नर्मदा किनारे नर्मदा जयंती मनाई जा रही है, जहां हर दिन पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी नर्मदा पूजन किया साथ ही 551 लीटर दूध का अभिषेक भी किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीतिक व अन्य विषयों पर किसी भी तरह की चर्चा करने से मना कर दिया है, पर नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदा मैया की पूजा कर अभिभूत हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की पिछले 28 वर्षों से लगातार नर्मदा जयंती का आयोजन क्षेत्र के संत रामदास त्यागी महाराज कर रहे हैं, उनकी सराहना करते हुए कहा कि नर्मदा की पूजा कर के ऐसा लग रहा है कि मानों नर्मदा मैय्या के साक्षात दर्शन हो गए हों.