बड़वानी। प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी पारा गरमाया हुआ है. जय संगठन को लेकर दिए विवादित बयान के बाद मंत्री ऊषा ठाकुर का पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जयस संगठन ने आदिवासी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया और मंत्री का पुतला फूंका.
बड़वानी में भी भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री और केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा आदिवासी संगठन जयस को लेकर दिए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है, जिसके चलते जिले भर में मंत्री ऊषा ठाकुर विरोध का दौर जारी है. मंगलवार को बड़ी संख्या में जय आदिवासी युवा संगठन के युवाओं ने रैली निकाल कर मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका.
मंत्री ऊषा ठाकुर ने बीते दिनों जयस संगठन को देशद्रोही बताया था. जिसके बाद जिला मुख्यालय सहित सेंधवा, वरला-बलवाड़ी, खेतिया और जुलवानिया में मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा.