ETV Bharat / state

अज्ञात जानवर के हमले में मासूम बच्ची घायल, जिला अस्पताल रेफर - मासूम बालिका पर हमला

वनपरिक्षेत्र पानसेमल के करणपूरा में एक अज्ञात जानवर ने मासूम बालिका पर हमला कर दिया और खींचकर ले जाने लगा. बालिका की चीख सुनकर परिजन उसी दिशा में दौड़े. लोगों को आता देख जानवर घायल बालिका को छोड़कर भाग निकला. पढ़िए पूरी खबर...

injured child
घायल बच्ची
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:23 AM IST

बड़वानी। खेतिया के निकट करणपुरा ग्राम में किसी जंगली जानवर के हमले से एक 3 वर्ष से भी छोटी बच्ची घायल हो गई. परिजन घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया ले गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का हमला पहले भी हुआ है. इसलिए ग्रामीणों का मानना है कि शायद यह हमला तेंदुए या शेर ने किया हो. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में घायल आरती पिता रतन निकरणपुरा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कर दिया गया है.

वन विभाग की टीम ने भी अस्पताल में घायल बालिका की खोज खबर ली. बच्ची के पिता रतन का यह कहना है कि जब बालिका पर अचानक जंगली जानवर ने हमला किया और खींच ले जाने लगा, तो बच्ची की आवाज सुनकर पीछे दौड़ लगाई, तब अज्ञात जानवर खेत में छीपते हुए भाग निकला.

सरपंच अरविंद डुडवे का कहना है कि अज्ञात जानवर ने छोटी सी बच्ची पर हमला किया है. जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं. बच्ची के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है. जानवर कौन सा है, फिलहाल जानकारी में नहीं है.

बड़वानी। खेतिया के निकट करणपुरा ग्राम में किसी जंगली जानवर के हमले से एक 3 वर्ष से भी छोटी बच्ची घायल हो गई. परिजन घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया ले गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का हमला पहले भी हुआ है. इसलिए ग्रामीणों का मानना है कि शायद यह हमला तेंदुए या शेर ने किया हो. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में घायल आरती पिता रतन निकरणपुरा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कर दिया गया है.

वन विभाग की टीम ने भी अस्पताल में घायल बालिका की खोज खबर ली. बच्ची के पिता रतन का यह कहना है कि जब बालिका पर अचानक जंगली जानवर ने हमला किया और खींच ले जाने लगा, तो बच्ची की आवाज सुनकर पीछे दौड़ लगाई, तब अज्ञात जानवर खेत में छीपते हुए भाग निकला.

सरपंच अरविंद डुडवे का कहना है कि अज्ञात जानवर ने छोटी सी बच्ची पर हमला किया है. जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं. बच्ची के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है. जानवर कौन सा है, फिलहाल जानकारी में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.