बड़वानी। जिले के पानसेमल में एचपी गैस एजेंसी सुरक्षा देने के चलते गंभीर हादसे को चुनौती दी जा रही है. जिससे कि नगर में भारी जनहानि वह आर्थिक नुकसान की संभावना बनी हुई है. बस स्टैंड चौराहा पर हर दूसरे दिन गैस टंकियों से भरा वाहन रात भर खड़ा रहता है. उक्त वाहन में सैकड़ों भरी हुई गैस टंकिया होती है. जिस स्थान पर यह वाहन खड़ा होता है उसके मात्र 10 फीट की दूरी पर 11 केवी 200 व्हाट की दो डीपी लगी हुई है. जिससे यह किसी हादसे को बुलावा देता नजर आता है.
एजेंसी कार्यालय के सामने सीसीटीवी की जद के नाम पर वाहन रात भर खड़े रहते हैं. लेकिन यह गंभीर हादसे को आमंत्रण है. गाड़ी के ऊपर से डीपी के सारे खुले तार लदे होते हैं. इतना ही नहीं डीपी के पीछे शासकीय कन्या छात्रावास, सामने एचपी पेट्रोल पंप, बस स्टेशन, होटल और दुकाने है. शंका का कारण जिन डीपीओ के पास यह वाहन खड़े रहता है. उनमें कई बार विस्पोट हो चुके हैं. यदि किसी दिन विस्फोट की चपेट में गैस टंकीयों से भरा वाहन आ जाता है, तो गंभीर हादसा होना तय है.
अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल सुमेरसिंह मुजाल्दे को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि मौका निरीक्षण कर एजेंसी को वाहन गोडाउन पर खड़े करने हेतु निर्देशित किया जाएगा.