बड़वानी। जिले में गिरदावरी और किसानों के गलत पंजीयन किए जाने को लेकर, भारतीय किसान संघ के बैनर तले ब्राह्मण गांव के किसानों ने एक प्रतिनिधिमंडल ने पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
ठीकरी तहसील के ब्राह्मण गांव के जयदीप ने बताया कि ब्राह्मण गांव के पटवारी निर्मल मोदी ने, 10 बीघा कपास की फसल की जगह 2 बीघा कपास गिरदावरी में चढ़ाया है. जिसके चलते भावांतर योजना में पंजीयन कराने में समस्या आ रही है, वही पटवारी पर रिश्वत मांगने का भी आरोप किसानों ने लगाया है. जिस पर तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया कि किसान के ज्ञापन पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद पटवारी पर जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
वहीं इस मामले में पटवारी निर्मल मोदी रिश्वत की बात को बेबुनियाद बता रहे हैं, वहीं वह वरिष्ठ कार्यालय से पत्र आने पर जवाब देने की बात कह रहे हैं. फिलहाल जांच की बात ही कही जा रही है लेकिन गिरदावरी के दौरान कम फसल लिखे जाने पर आज किसान को अपनी फसल का भावांतर लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा यह देखना होगा.