बड़वानी। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले घर के बाहर खटिया पर सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी लगते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. और 48 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली.
इस अंधे कत्ल को लेकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए परिवार और गांव के लोगों से चर्चा की. जिसमें सामने आया कि पास में ही रहने वाला हाबा अक्सर सुनील की पत्नी से मिला करता था. जिसके बाद पुलिस ने सुनील से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी सुनील ने बताया कि मृतक उसका दूर का रिश्तेदार था. और वह रोजाना उसके घर आया करता था. कई बार मना करने के बावजूद जब उसने नहीं माना. तो आरोपी सुनील ने हाबा की हत्या कर दी.