बड़वानी। राजपुर थानांतर्गत ऊंची गांव में घर के बाहर खटिया पर सो रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सुनीता रावत ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर पर मौका मुआयना किया.
पुलिस ने बताया कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब ऊंची गांव में एक अधेड़ घर के बाहर घटिया पर सो रहा था. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. आनन-फानन में उसे राजपुर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, इससे पहले की वो जिला अस्पताल पहुंचता रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.