ETV Bharat / state

कपास का उचित दाम नहीं मिलने से सड़कों पर उतरे किसान, स्टेट हाइवे किया जाम

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:22 AM IST

बड़वानी जिले के अंजड़ में कपास का उचित दाम नहीं मिलने से किसान आक्रोशित है. जिसके बाद किसानों ने बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं अधिकारियों और तहसीलदार ने किसानों को समझाइश देकर शांत कराया.

बड़वानी न्यूज, अंजड़ थाना, कपास का उचित दाम,  कृषि मंडी,  बड़ौदा स्टेट हाइवे,  स्टेट हाइवे पर चक्काजाम, Barwani News, Anjar Police Station, Fair Price of Cotton, Agriculture Market, Baroda State Highway, Chakkaajam on State Highway
कपास का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम

बड़वानी। जिले के अंजड़ में कपास का उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने कृषि मंडी के सामने खण्डवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया. चक्काजाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार सहित अंजड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं आक्रोशित किसानों को समझाइश देकर शांत कराया गया.

कपास का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम

अंजड़ कृषि उपज मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदने के बाद आधा माल वापस करने और कपास का सही भाव तय नहीं करने पर सैकड़ों किसान आक्रोशित हो गए है. किसानों ने बताया कि सीसीआई 8 से 12 प्रतिशत नमी वाला कपास खरीद रही है, इससे ज्यादा नमी और घुठली वाला कपास नहीं खरीद रही है. किसानों के अनुसार चार स्तर पर किसानों का माल खरीदना चाहिए, लेकिन सीसीआई उनके माल की अनदेखी कर रही है. वहीं व्यापारी अपनी मनमर्जी से उपज का दाम तय कर खरीद रहे है.

प्रकृति की मार से आहत जिले के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसानों ने मंडी के बाहर हंगामा करते हुए स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. वहीं एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम की मौजूदगी में कपास खरीदी शुरू हुई. लेकिन सीसीआई द्वारा ए और बी ग्रेड की कपास की क्वालिटी को कुछ किसानों का ही कपास खरीदा जा रहा है.

बड़वानी। जिले के अंजड़ में कपास का उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने कृषि मंडी के सामने खण्डवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया. चक्काजाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार सहित अंजड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं आक्रोशित किसानों को समझाइश देकर शांत कराया गया.

कपास का उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम

अंजड़ कृषि उपज मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदने के बाद आधा माल वापस करने और कपास का सही भाव तय नहीं करने पर सैकड़ों किसान आक्रोशित हो गए है. किसानों ने बताया कि सीसीआई 8 से 12 प्रतिशत नमी वाला कपास खरीद रही है, इससे ज्यादा नमी और घुठली वाला कपास नहीं खरीद रही है. किसानों के अनुसार चार स्तर पर किसानों का माल खरीदना चाहिए, लेकिन सीसीआई उनके माल की अनदेखी कर रही है. वहीं व्यापारी अपनी मनमर्जी से उपज का दाम तय कर खरीद रहे है.

प्रकृति की मार से आहत जिले के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसानों ने मंडी के बाहर हंगामा करते हुए स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. वहीं एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम की मौजूदगी में कपास खरीदी शुरू हुई. लेकिन सीसीआई द्वारा ए और बी ग्रेड की कपास की क्वालिटी को कुछ किसानों का ही कपास खरीदा जा रहा है.

Intro:बड़वानी। जिले के अंजड़ में कपास का उचित भाव न मिलने से किसानों ने कृषि मंडी के सामने खण्डवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करते हुए जमकर हंगामा किया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार सहित अंजड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और आक्रोशित किसानों को समझाइश देकर शांत कराया।

Body:अंजड़ कृषि उपज मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदने के बाद आधा माल वापस करने व कपास का सही भाव तय नही करने पर सैकड़ो की संख्या में किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने बताया कि सीसीआई 8 से 12 प्रतिशत नमी वाला कपास खरीद रही है तथा इससे ज्यादा नमी और घुठली वाला कपास नही खरीद रही है। किसानों के अनुसार चार स्तर पर किसानों का माल खरीदना चाहिए लेकिन सीसीआई द्वारा उनके माल की अनदेखी की जा रही है जबकि व्यापारी मनमर्जी से उपज का दाम तय कर खरीद रहे है। प्रकृति की मार से आहत जिले के किसानों को अपनी उपज का सही दाम नही मिल पा रहा है जिसके चलते किसानों ने मंडी के बाहर हंगामा करते हुए स्टेट हाइवे जाम कर दिया वही एसडीएम व अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम की मौजूदगी में कपास खरीदी शुरू हुई किन्तु सीसीआई द्वारा ए और बी ग्रेड की कपास की क्वालिटी को कुछ किसानों का ही कपास खरीदा जा रहा है।
बाइट01-सचिन यादव-किसान
बाइट02-पुरुषोत्तम पाटीदार-किसान
बाइट03-वीरेंद्रसिंह चौहान-एसडीएम

Conclusion:कपास का उचित दाम नही तय कर पाने पर भड़के किसानों ने सीसीआई की खरीदी का विरोध करते हुए स्टेट हाइवे जाम कर दिया और 1 घण्टे तक प्रदर्शन किया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाइश पर पुनः खरीदी शुरू हुई किन्तु किसानों को अपनी उपज का सही दाम व खरीदी में भेदभाव के चलते सीसीआई के अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.