बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस के 14 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. बड़वानी शहर व सेंधवा नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले के प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर दिन-रात चेकिंग की जा रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर ना निकले. ईटीवी भारत ने रात 12 बजे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जहां पुलिसकर्मी हर आने जाने वालों से पूछताछ के बाद ही उसे छोड़ रहे थे.
दरअसल, विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बड़वानी जिला भी अछूता नहीं रहा है. सेंधवा में एक ही परिवार के 13 सदस्य व जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्यकर्मी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जिला मुख्यालय पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा निगरानी कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. ताकि कोई नया संक्रमण सामने ना आ सके.
शहर के मुख्य ओलंपिक चौराहा जहां से नगर में प्रवेश होता है. वहां पुलिस विभाग के कर्मचारी 18 घंटे रोज ड्यूटी कर रहे हैं जो 6-6 घंटे की ड्यूटी के बाद अपने दायित्व का निर्वाह करते हैं, लेकिन अब पुलिस अधीक्षक ने बदलाव कर इन पुलिस कर्मचारियों की चार- चार घंटे की तीन बार ड्यूटी कर दी है. पुलिस विभाग के अधिकारी एक योद्धा की तरह दिन रात सुरक्षा में लगे हुए हैं और लोगों को लगातार लॉकडाउन पालन करने की समझाइश भी दे रहे हैं. ताकि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.