बड़वानी। जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 17 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं. बावजूद इसके जिला मुख्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी.
अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ,विधायक प्रेमसिंह पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए भीड़ के रूप में इकट्ठा हुए, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आवाम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं और ऐसे में उनकी ही पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस तरह इकट्ठा होना उनके निर्देशों का माखौल उड़ाने के बराबर है.
बता दें कि, इन दिनों लगातार कोरोनावायरस के प्रकरण सामने आने के चलते बड़वानी जिला रेड जोन में शामिल किया गया है, इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों का इस तरह जमा होकर कार्यक्रम आयोजित करना संक्रमण फैलने की वजह बन सकता है.