ETV Bharat / state

तीन महानायकों के जन्मदिन की तैयारी, BJP जिलाध्यक्ष ने जिलेभर में की कामकाजी बैठक - बीजेपी सेवा सप्ताह

बड़वानी में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिनांक 14 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2020 जन्म सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसे लेकर जिलेभर के मंडलों की बैठकें ली गईं, जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.

bjp-district-president-held-working-meetings-across-the-district
तीन महानायकों के जन्मदिन की तैयारी को लेकर, जिलेभर में की कामकाजी बैठकें
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:26 PM IST

बड़वानी। बीजेपी संगठन ने दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक देश के तीन महानायकों के जन्मदिन को जन्मसप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जिलाध्यक्ष ने जिलेभर के मंडलों की बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया.

देशभर में बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, वहीं बड़वानी में भी जिलाध्यक्ष ओम सोनी के नेतृत्व में दिनांक 14 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2020 तक सेवा सप्ताह मनाया जाना है. जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के रूप में 14 से 20 सितंबर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाना है.

इन्हीं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी और तैयारियों के लिए जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी मंडलों में कामकाजी बैठकों का आयोजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 70 प्रकार के आयोजनों, 70 कार्यकर्ताओं के रक्तदान, 70 हितग्राहियों को नजर के चश्मे, 70 स्थानों पर पौधरोपण, 70 स्थानों पर स्वच्छता अभियान, 70 हितग्राहियों को कान की मशीन, 70 हितग्राहियों को दिव्यांग उपकरण आदि जैसे 70-70 प्रकार के आयोजनों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही इन सभी के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई.

जिले की पानसेमल विधानसभा अंतर्गत चाटली मंडल में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया. साथ ही आगामी समय में अधिक से अधिक आम नागरिकों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इससे जुड़ी योजनाबद्ध तैयारियां बताते हुए, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को कार्य सौंपे गए.

जनपद निवाली के ग्राम पाखल्या में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ओम सोनी सहित क्षेत्र के पूर्व विधायक दीवान सिंह पटेल, जिला महामंत्री श्याम बर्डे व अजय यादव, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. हुकुम पंवार, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

बड़वानी। बीजेपी संगठन ने दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2020 तक देश के तीन महानायकों के जन्मदिन को जन्मसप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जिलाध्यक्ष ने जिलेभर के मंडलों की बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया.

देशभर में बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, वहीं बड़वानी में भी जिलाध्यक्ष ओम सोनी के नेतृत्व में दिनांक 14 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2020 तक सेवा सप्ताह मनाया जाना है. जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के रूप में 14 से 20 सितंबर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाना है.

इन्हीं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी और तैयारियों के लिए जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी मंडलों में कामकाजी बैठकों का आयोजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 70 प्रकार के आयोजनों, 70 कार्यकर्ताओं के रक्तदान, 70 हितग्राहियों को नजर के चश्मे, 70 स्थानों पर पौधरोपण, 70 स्थानों पर स्वच्छता अभियान, 70 हितग्राहियों को कान की मशीन, 70 हितग्राहियों को दिव्यांग उपकरण आदि जैसे 70-70 प्रकार के आयोजनों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही इन सभी के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई.

जिले की पानसेमल विधानसभा अंतर्गत चाटली मंडल में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया. साथ ही आगामी समय में अधिक से अधिक आम नागरिकों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इससे जुड़ी योजनाबद्ध तैयारियां बताते हुए, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को कार्य सौंपे गए.

जनपद निवाली के ग्राम पाखल्या में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ओम सोनी सहित क्षेत्र के पूर्व विधायक दीवान सिंह पटेल, जिला महामंत्री श्याम बर्डे व अजय यादव, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. हुकुम पंवार, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.