बड़वानी। पाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब डेढ़ महीने पहले रामगढ़ किले से कथित तौर पर सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की मौत के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है.आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि पाटी थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित खाई में दिनेश और बंटी नाम के दो युवकों के शव बरामद किए गए थे. जो धार जिले के डही के निवासी थे.उस समय बात सामने आई थी कि वे रामगढ़ के किले में घूमने आए थे और सेल्फी लेने के दौरान किले की दीवार से खाई में गिर जाने के चलते उनकी मौत हुई. लेकिन तस्दीक करने के दौरान शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था.
उन्होंने बताया कि सूचनाओं के आधार पर घटनाक्रम की फिर जांच की गई और ये पाया गया कि एक सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर शांतिलाल ने दोनों युवकों की हत्या की है.शांतिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
शांतिलाल सड़क निर्माता कंपनी की सीमेंट की बोरियां चोरी छिपे दिनेश और बंटी के माध्यम से बेचने का काम करता था.इसी दौरान उसने 200 बोरियों की डील की. लेकिन दिनेश और बंटी उसके एवज में चालीस हजार रुपए उसे वापस नहीं कर रहे थे.इसके चलते शांतिलाल ने उन पर दबाव बनाया लेकिन दोनों ने उसे धमकी दी कि वे ठेकेदार को बता देंगे. इस पर नौकरी चले जाने डर से शांतिलाल ने उन दोनों को रास्ते से हटाने का मन बना लिया.वो उन्हें बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ के किले में घुमाने के बहाने लाया और ऊंचाई से धक्का देकर उनकी हत्या कर दी.