बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में आज गुरुवार को भीषण हादसा हो गया. बिजासन घाट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई. ट्रक भी सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी.
इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी बस: जानकारी के अनुसार, हादसा आज गुरुवार सुबह हुआ. इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस को बिजासन घाट पर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक 27 घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया. घायलों में 15 की हालत गंभीर है, जिनमें बच्चों सहित गर्भवती महिला भी शामिल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
15 की हालत गंभीर: घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. बस सवार करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बिजासन चौकी पुलिस द्वारा 27 घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जिनमें करीब 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिस्त्री वास्कले नामक एक बुजुर्ग की मौत हुई है. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है, वहीं एक युवती का हाथ कट गया है. फिलहाल सभी घायलों का सिविल अस्पताल सेंधवा में इलाज चल रहा है. अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी है.