बड़वानी। अंजड़ थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने देसी कट्टा दिखाकर टेंट व्यवसाई के भाई का अपहरण करने की कोशिश की, जो नाकाम साबित हुई। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से एक देसी कट्टा और वैन जब्त की गई है.
अंजड़ थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि बड़ौदा बसाहट के नजदीक आरोपियों ने टेंट व्यवसाई के भाई से टेंट लगाने की बात करने के बहाने उसे गांव से बाहर बुलाया. युवक के गांव से बाहर पहुंचते ही एक आरोपी ने देशी कट्टा निकालकर उसे वैन के अंदर बैठाने की कोशिश की. तभी एक कार के आ जाने से चारों आरोपी हड़बड़ाहट में युवक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
घटना के बाद फरियादी ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने अंजड़ थाना क्षेत्र के ही खजूरी, तलवाड़ा बुजुर्ग और अंजड़ के चार युवकों को हिरासत में लिया है.
आरोपी बड़दा निवासी टेंट व्यवसाई के भाई का अपहरण कर बड़ी फिरौती की मांग की साजिश रचकर अपहरण करने की कोशिश में थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.