ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत हुई तो थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाईः एडीजी योगेश देशमुख - ADG Yogesh Deshmukh

एडीजी योगेश देशमुख ने बड़वानी में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की.जिसमें उन्होंने कहा कि अगर जिले में किसी व्यक्ति की मौत शराब पीने से होती है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी. साथ ही एसडीओपी भी जिम्मेदार होंगे.

ADG Yogesh Deshmukh
एडीजी योगेश देशमुख
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:30 AM IST

बड़वानी। मुरैना में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है. इसी बीच इंदौर संभाग के एडीजी योगेश देशमुख ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बड़वानी में शराब पीने से किसी की मौत होती है तो संबंधित थाना प्रभारी उसके लिए जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी योगेश देशमुख

शनिवार को जुलवानिया स्थित रेस्ट हाउस में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रदेश में शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. आपके जिले में भी सतत कार्रवाई हो रही है. बावजूद किसी भी थाना क्षेत्र में शराब पीने से किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एसडीओपी को भी इसका जिम्मेदार माना जाएगा. महिला अपराधों में कमी लाने के लिए शिकायत के बाद कार्रवाई करें.इससे अपराधों में कमी आएगी. अपराधियों में भय बनेगा.

एडीजी ने कहा कि आदतन अपराधी, ड्रग माफिया व भू-माफिया पर भी सख्त कार्रवाई करें. जिले के सभी थानों की समीक्षा कर कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह, एसपी निमिष अग्रवाल, एएसपी आरडी प्रजापति, सभी एसडीओपी व जिले के थाना व चौकी प्रभारी मौजूद थे.

बड़वानी। मुरैना में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद पुलिस विभाग शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है. इसी बीच इंदौर संभाग के एडीजी योगेश देशमुख ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बड़वानी में शराब पीने से किसी की मौत होती है तो संबंधित थाना प्रभारी उसके लिए जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी योगेश देशमुख

शनिवार को जुलवानिया स्थित रेस्ट हाउस में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रदेश में शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. आपके जिले में भी सतत कार्रवाई हो रही है. बावजूद किसी भी थाना क्षेत्र में शराब पीने से किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ धारा 304 के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एसडीओपी को भी इसका जिम्मेदार माना जाएगा. महिला अपराधों में कमी लाने के लिए शिकायत के बाद कार्रवाई करें.इससे अपराधों में कमी आएगी. अपराधियों में भय बनेगा.

एडीजी ने कहा कि आदतन अपराधी, ड्रग माफिया व भू-माफिया पर भी सख्त कार्रवाई करें. जिले के सभी थानों की समीक्षा कर कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह, एसपी निमिष अग्रवाल, एएसपी आरडी प्रजापति, सभी एसडीओपी व जिले के थाना व चौकी प्रभारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.