बड़वानी। शहर के एसबीएन पीजी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरूआत हुई, जिसमें पहले ही दिन हंगामा हो गया. जहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को मंच पर बैठाने और अतिथियों का स्वागत कराने को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इस दौरान भाजपा विधायक प्रतिनिधि ने प्राचार्य आरएन शुक्ला पर कार्यक्रम का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया है.
कार्यक्रम में शामिल होने आये ABVP कार्यकर्ता मंच पर बैठे अतिथियों का सम्मान करना चाहते थे. साथ ही वे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को मंच पर बैठाने का विरोध कर रहे थे. जिसके चलते छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आपसी सहमति से कार्यक्रम शुरु हो सकता है तो बंद भी किया जा सकता है.
प्राचार्य का कहना है कि कार्यक्रम में भाजपा के सांसद के अलावा पार्टी के अन्य सदस्य भी थे. वहीं राजन मंडलोई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष होने के साथ पूर्व छात्र भी हैं, इसलिए उन्हें बुलाया था. कार्यक्रम का कोई कांग्रेसीकरण नहीं किया गया है.