ETV Bharat / state

किले की बावड़ी में मिले शव को लेकर खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - blind murder in barwani

जहां देशभर में कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन है, वहीं बड़वानी में एक 40 साल के आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने अंधकत्ल के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.

Revealing blind murder
अंधे कत्ल का खुलासा
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:46 PM IST

बड़वानी। जिले के पाटी थानांतर्गत रामगढ़ किले की बावडी में थैले में बंद एक 40 साल के आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिले में इस समय कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है, ऐसे में अंधेकत्ल की घटना ने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया हैं. मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 अप्रैल को कोतवाली थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए 2 युवकों को हिरासत में लिया है, साथ ही नगदी राशि और मोटरसाइकिल बरामद की है.

ये था मामला :-

पाटी थाना प्रभारी सन्तोष सांवले ने बताया कि मृतक शराब और गांजे का शौक़ीन था. वहीं आरोपी बड़वानी में रानीपुरा मोहल्ले में मृतक के पास तीन साल से किराए से रहते थे. मृतक चितरंजन आरोपियों पर पैसा खर्च करता था, साथ ही शराब पिलाकर अप्राकृतिक कृत्य करवाता था. मृतक दोनों युवकों पर दबाव बना कर रखता था, वही दोनों युवकों की शादी हो गई थी.

आरोपी कमल शंकर और विक्रम नानजी अपने अपने घर चले गए थे, उसके बाद भी मृतक उनको अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए दबाव बनाता था. जिससे नाराज युवकों ने मृतक को रामगढ़ किले में ले जाकर शराब पिलाई और गला दबाकर हत्या कर दी. शव प्लास्टिक के बोरे में भरकर गहरी बाबड़ी में फेंक दिया और एटीएम तथा बाइक साथ में रख ली. वहीं रास्ते में बाइक एक नदी में फेंक दी और एटीएम से रूपए निकाल लिए.

बड़वानी। जिले के पाटी थानांतर्गत रामगढ़ किले की बावडी में थैले में बंद एक 40 साल के आदमी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिले में इस समय कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है, ऐसे में अंधेकत्ल की घटना ने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया हैं. मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 अप्रैल को कोतवाली थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए 2 युवकों को हिरासत में लिया है, साथ ही नगदी राशि और मोटरसाइकिल बरामद की है.

ये था मामला :-

पाटी थाना प्रभारी सन्तोष सांवले ने बताया कि मृतक शराब और गांजे का शौक़ीन था. वहीं आरोपी बड़वानी में रानीपुरा मोहल्ले में मृतक के पास तीन साल से किराए से रहते थे. मृतक चितरंजन आरोपियों पर पैसा खर्च करता था, साथ ही शराब पिलाकर अप्राकृतिक कृत्य करवाता था. मृतक दोनों युवकों पर दबाव बना कर रखता था, वही दोनों युवकों की शादी हो गई थी.

आरोपी कमल शंकर और विक्रम नानजी अपने अपने घर चले गए थे, उसके बाद भी मृतक उनको अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए दबाव बनाता था. जिससे नाराज युवकों ने मृतक को रामगढ़ किले में ले जाकर शराब पिलाई और गला दबाकर हत्या कर दी. शव प्लास्टिक के बोरे में भरकर गहरी बाबड़ी में फेंक दिया और एटीएम तथा बाइक साथ में रख ली. वहीं रास्ते में बाइक एक नदी में फेंक दी और एटीएम से रूपए निकाल लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.