ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हिट हुआ 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी' कैंपेन, 80 हजार से ज्यादा ट्वीट

बड़वानी में कोरोना के खिलाफ सोशल मीडिया पर हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी कैंपेन चलाया गया. सुबह 11 बजे शुरु हुए इस कैंपेन में रात आठ बजे तक ही लोगों ने ट्वीटर पर हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी हेशटेक लगाकर 80 हजार से ज्यादा ट्वीट किए. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 12 बजे के बाद यह ट्वीट एक लाख के पार होंगे.

barwani
हारेगा-कोरोना जीतेगा बड़वानी
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:18 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:08 PM IST

बड़वानी। शहर में विश्व संवाद केन्द्र बड़वानी, मालवा प्रांत और सेवा भारती ने कोरोना के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी' कैंपेन चलाया. जिसमें पूरे जिले के लोगों का समर्थन मिला. इस दौरान ट्विटर पर बड़वानी जीतेगा-कोरोना हारेगा हेशटेक जमकर चला. सुबह 11 बजे से शुरु हुए इस कैंपेन में रात आठ बजे तक ही 80 हजार ट्वीट किए गए. इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आम लोगों का जमकर सहयोग मिला.

सोशल मीडिया पर हिट हुआ  'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'
सोशल मीडिया पर हिट हुआ 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'

सोशल मीडिया पर इस अभियान के शुरु होते ही लगभग 15 मिनट के अंदर जमकर ट्वीट हुए. ट्वीट में लोगों ने सेवा कार्य के लिए स्लोगन भी लिखे. जिसमें जिले के प्रसिद्ध स्थानों के साथ-साथ पुलिस और डॉक्टर्स के फोटो भी लगाए गए. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी अभियान बेहद सफल रहा है. जबकि लोगों के लिए जागरुता के लिए चलाए गए इस अभियान से पता चला की बड़वानी के लोग कोरोना के प्रति जागरुक भी है.

हिट हुआ 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'

जिले में लोगों की जा रही है पूरी मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़वानी जिले में बाहर से आने वाले लोगों और जरुरतमंदों के लिए सभी सुविधाएं चलाई जा रही है. हर गरीब को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें समाजसेवी संस्थाओं के साथ शहर के सभी वर्गों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी अभियान चलाकर जिले के लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया गया है. इस अभियान में सोशल मीडिया पर 500 से ज्यादा वीडियो भी शेयर किए गए.

लोगों ने जमकर किए ट्वीट
लोगों ने जमकर किए ट्वीट

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात आठ बजे तक ट्वीटर पर 80 हजार से भी ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं. जबकि रात 12 बजे के बाद यह संख्या एक लाख के पार हो जाएगी. इससे पता चल रहा है कि बड़वानी जिले की जनता कोरोना के प्रति सजग और सतर्क है. जबकि जिले में सावधानी भी बरती जा रही है.

बड़वानी। शहर में विश्व संवाद केन्द्र बड़वानी, मालवा प्रांत और सेवा भारती ने कोरोना के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी' कैंपेन चलाया. जिसमें पूरे जिले के लोगों का समर्थन मिला. इस दौरान ट्विटर पर बड़वानी जीतेगा-कोरोना हारेगा हेशटेक जमकर चला. सुबह 11 बजे से शुरु हुए इस कैंपेन में रात आठ बजे तक ही 80 हजार ट्वीट किए गए. इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आम लोगों का जमकर सहयोग मिला.

सोशल मीडिया पर हिट हुआ  'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'
सोशल मीडिया पर हिट हुआ 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'

सोशल मीडिया पर इस अभियान के शुरु होते ही लगभग 15 मिनट के अंदर जमकर ट्वीट हुए. ट्वीट में लोगों ने सेवा कार्य के लिए स्लोगन भी लिखे. जिसमें जिले के प्रसिद्ध स्थानों के साथ-साथ पुलिस और डॉक्टर्स के फोटो भी लगाए गए. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी अभियान बेहद सफल रहा है. जबकि लोगों के लिए जागरुता के लिए चलाए गए इस अभियान से पता चला की बड़वानी के लोग कोरोना के प्रति जागरुक भी है.

हिट हुआ 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी'

जिले में लोगों की जा रही है पूरी मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़वानी जिले में बाहर से आने वाले लोगों और जरुरतमंदों के लिए सभी सुविधाएं चलाई जा रही है. हर गरीब को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें समाजसेवी संस्थाओं के साथ शहर के सभी वर्गों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर हारेगा कोरोना-जीतेगा बड़वानी अभियान चलाकर जिले के लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया गया है. इस अभियान में सोशल मीडिया पर 500 से ज्यादा वीडियो भी शेयर किए गए.

लोगों ने जमकर किए ट्वीट
लोगों ने जमकर किए ट्वीट

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात आठ बजे तक ट्वीटर पर 80 हजार से भी ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं. जबकि रात 12 बजे के बाद यह संख्या एक लाख के पार हो जाएगी. इससे पता चल रहा है कि बड़वानी जिले की जनता कोरोना के प्रति सजग और सतर्क है. जबकि जिले में सावधानी भी बरती जा रही है.

Last Updated : May 17, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.