बड़वानी। शैक्षणिक भ्रमण के लिए मिडिल स्कूल से स्कूली छात्र-छात्राओं को लोडिंग वाहन में ले जाया गया. इस लोडिंग वाहन में 69 बच्चे थे, जिन्हें भेड़-बकरी की तरह ठूस-ठूस कर ले जाया गया. शासन के इस कार्यक्रम के लिए बजट के नाम पर मात्र 3 हजार रुपये दिये जाते हैं, जिसके चलते शासकीय स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को लोडिंग वाहन में ले जाया गया. प्रबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि अगर हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
शासन अगर इस कार्यक्रम के लिए राशि ज्यादा कर दे तो स्कूल प्रबंधन को भी इस तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा.