बालाघाट। मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. यहां लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इन तीनों सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. जिले की संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. खास बात यह है यहां सुबह से मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है. जिससे यहां के ग्रामीणों का जोश देखते ही बन रहा है.
भीषण गर्मी के चलते मतदाता सुबह ही मतदान करने पहुंचे, जिसके चलते जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए है. मतदान करने में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बढ़-चढ़कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.