बालाघाट। अनुच्छेद 370 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमें अब इंतजार है, उस दिन का जब पीओके में भी तिरंगा झंडा लहराएगा. साथ ही उन्होंने जम्मू और कश्मीर को भारत का हिस्सा बन जाने पर खुशी जाहिर की हैं.
राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा अनुच्छेद 370 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए. वहीं इस आयोजन में अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा की 5 अगस्त का दिन देश में 15 अगस्त की तरह है. इस दिन सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 A हटाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. इसके बाद जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया है. 370 पर सवाल उठाने वाले नेताओं को जवाब देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि बंटवारे के बाद भारत आए बहुत से लोगों को नागरिकता दे दी गई वहीं कुछ लोगों को अब तक नागरिकता नहीं दी गई है. वहीं विरोधी लोग यहां आकर विधायक बन गए है और गुरुद्वारे की सेवा करने आए लोग इतने सालों बाद भी नौकरी को तरस रहे हैं.
फारूक अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे विपक्षी दल के नेताओं से उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी बीजेपी द्वारा बनाये गए किसी कानून के तहत नहीं बल्कि उन्हीं के पिता शेख अब्दुल्ला द्वारा बनाये गए कानून के अनुसार की गई है.