बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के टोल प्लाजा में पुलिस वाला बनकर सब्जी व्यापारी सें लुट करने वालें दो आरोपियों को वारासिवनी पुलिस नें 5 घंटे मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थाना प्रभारी नीरज कुमार मीणा नें बताया कि सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के कंटगी निवासी राजेश रूपराम चन्द्रवंशी 25 साल अपनी बुआ के लडके दिनेश चन्द्रवंशी के साथ अपनी निजी पिकअप वाहन में बुट्टा भरकर बालाघाट मंडी में बेचने आ रहा था. 3-4 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे गर्रा टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रही सफेद रंग की कार में उनके वाहन कों ओवरटेक किया. बीच सडक पर गाडी खडी कर उनके वाहन कों रोककर अपने आप को पुलिस वाला बताया. उनसे गाड़ी के कागजात एवं आधारकार्ड मांगते हुए दोनों को वाहन से नीचे उतारा और उन दोनो के पास सें जेब में रखें 6600 रूपये छीन लिये.
घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने सुबह थाने मे पहुंचकर लिखाई पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान दोनों युवक दुबले-पतले थे. जिसमें एक ने काले रंग की टी -शर्ट और नीले रंग के जींस पहना हुआ था. जिसकी ढाड़ी बड़ी हूई थी. दूसरा लडका पीले रंग की शर्ट और पहना हुआ था. दोनों आरोपी एक दूसरे को लोकेश और सुमित के नाम सें बुला रहे थे. जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर मामलें को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत करवाकर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई विवेचना के दौरान कंट्रोल रूम बालाघाट सें सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई.
पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी तेज कर दी गई. जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों लोकेश शंतलाल हनुवत, सुमित गजेन्द्र ठाकुर दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. घटना में उपयोग की गई कार को डेंजर रोड बालाघाट से जब्त कर आरोपियों को वारासिवनी लाया गया. जहां से उन्हे कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.