बालाघाट। लाल आतंक के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली ढेर हो गए हैं. दोनों नक्सली टाडा दलम से जुड़े थे. जिन पर तीन राज्यों की पुलिस की ओर से 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली असला और हथियार बरामद किया है.
मुठभेड़ में देवरबेली पुलिस चौकी के नेवरगांव पंचायत के पुजारीटोला में एक महिला सहित दो नक्सलियों को मार गिराया गया. जबकि 8-10 नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि मामले में नक्सलियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. क्योंकि नक्सलियों को पनाह देना देश विरोधी है. जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
बालाघाट पुलिस और हॉकफोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि 10 से 12 की संख्या में नक्सली थे. उन्होंने लांजी के देवरबेली के नेवरगांव के पुजारीटोला में पनाह ली हुई थी. आईजी ने बताया कि इनाम की पूरी राशि इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले जवानों और अधिकारियों व हमारे सूचनाकर्ता को दी जाएगी. आईजी ने कहा कि नक्सलियों को पनाह व सहयोग करने वाले तेंदूपत्ता ठेकेदार, बांस ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें जिन नक्सलियों को मार गिराया गया हैं उनकी शिनाख्त हो गई हैं. अशोक उर्फ मंगेश निवासी बोरतला छत्तीसगढ़ और नंदे उर्फ रानू बतायी गई है. इन नक्सलियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस महानिरीक्षक राव ने बताया कि नक्सलियों के शव का पीएम करा दिया गया है. उनके परिजनों से संपर्क किया गया है. लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है.
नक्सल सामग्री हुई बरामद
पुलिस को 1 एसएलआर रायफल, 3 मैगजीन 49 राउंड, 2 वायरलैस सेट, 1 मोबाइल चार्जर, टॉर्च, केल्कुलेटर, पिठ्ठू बैग, 10 हजार सात सौ बीस रूपये कैश , 2 डायरी घटना स्थल से जब्त की गई हैं. जबकि मारी गई महिला नक्सली नंदे के पास से 315 बोर की रायफल, फुलथूर, छाता, चाकू, सुईधागा, पेन व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है.