ETV Bharat / state

बालाघाटः स्कूल का ताला तोड़ कुर्सी और साउंड सिस्टम ले उड़े चोर - Siddhivinayak Public School

बालाघाट के वारासिवनी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल में बीती रात चोरों ने स्कूल की कुर्सियां और साउंड सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी शिकायत स्कूल संचालिका ने स्थानीय थाने में की है.

Theft of chair and sound system from school
स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर ले उड़ें चोर
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:18 AM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपेक्षा अज्ञात चोर कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं बीती रात वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने फाइबर की कुर्सियों और साउंड सिस्टम में हाथ साफ कर दिया है. स्कूल संचालिका ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर ले उड़ें चोर

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर गायब

अज्ञात चोरों ने कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और नलों को भी तोड़ दिया है. स्कूल संचालिका स्वर्णलता श्रीवास ने बताया कि, सुबह स्कूल की सफाई कर्मी ने जब स्कूल खोला तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी कुर्सियां और होम थिएटर गायब था. सफाई कर्मी ने स्कूल की संचालिका को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

पहले भी अज्ञात लोगों ने जालाई थी पुस्तकें

मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस ने जांच पड़ताल की है. स्कूल संचालिका ने ये भी बताया है कि, करीब दो माह पहले भी अज्ञात लोगों ने स्कूल के कमरे में घुसकर वहां रखी पुस्तकें जला दीं थीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उस समय इसकी शिकायत नहीं की थी.

धूल खा रही चोरी की फाइले

वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में सूने मकानों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. जिनका स्थानीय पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. आलम ये है कि चोरी के इन अनसुलझे मामलों से जुड़ी फाइले थाने में धूल खाती नजर आ रही हैं.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपेक्षा अज्ञात चोर कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं बीती रात वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने फाइबर की कुर्सियों और साउंड सिस्टम में हाथ साफ कर दिया है. स्कूल संचालिका ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर ले उड़ें चोर

स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर गायब

अज्ञात चोरों ने कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और नलों को भी तोड़ दिया है. स्कूल संचालिका स्वर्णलता श्रीवास ने बताया कि, सुबह स्कूल की सफाई कर्मी ने जब स्कूल खोला तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी कुर्सियां और होम थिएटर गायब था. सफाई कर्मी ने स्कूल की संचालिका को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

पहले भी अज्ञात लोगों ने जालाई थी पुस्तकें

मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस ने जांच पड़ताल की है. स्कूल संचालिका ने ये भी बताया है कि, करीब दो माह पहले भी अज्ञात लोगों ने स्कूल के कमरे में घुसकर वहां रखी पुस्तकें जला दीं थीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उस समय इसकी शिकायत नहीं की थी.

धूल खा रही चोरी की फाइले

वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में सूने मकानों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. जिनका स्थानीय पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. आलम ये है कि चोरी के इन अनसुलझे मामलों से जुड़ी फाइले थाने में धूल खाती नजर आ रही हैं.

Intro:बालाघाट:स्कूल का ताला तोड़कर कुर्सी व होम थिएटर उठा ले गए चोर

वारासिवनी पुलिस से एक कदम आगे नजर आ रहे चोर

प्रणित शुक्ला
बालाघाट।वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपेक्षा अज्ञात चोर कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रहे है।पिछले कुछ माह में थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।बावजूद इसके अज्ञात चोरों को पकड़ पाने में स्थानीय पुलिस द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे सभी प्रयास भी विफल ही नजर आ रहे है।बीती रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत वारासिवनी के वार्ड नं 13 कबीर कुटी में स्थित सिद्धी विनायक पब्लिक स्कूल के सुने कमरे का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने फाईबर की कुर्सीया व कमरे में रखा साउंड सिस्टम होम थिएटर पर हाथ साफ कर दिया है।वही कमरे में लगे बिजली के बोर्ड व पानी के नलों में को भी तोड़फोड़ कर दी है।स्कूल की संचालिका स्वर्णलता श्रीवास ने बताया कि आज सुबह स्कूल की बाई ने जब स्कूल खोला तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।वही कमरे में रखी कुर्सियां टूटी हुई थी व कुछ कुर्सियां व होम थिएटर गायब थे।बाई द्वारा मुझे जानकारी दी गई तो मैं तत्काल स्कूल पहुंची।जब ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो कुछ कुर्सियां टूटी हुई व सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ दिखा।वही कमरे में रखी कुर्सियां व साउंड सिस्टम होम थिएटर गायब था।हमारे द्वारा पुलिस थाने जाकर चोरी की शिकायत दर्ज करा दी गई है।जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस ने जांच पड़ताल की है।स्कूल संचालिका ने यह भी बताया कि लगभग 2 माह पूर्व भी अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के उक्त कमरे में घुसकर कमरे में रखी कुछ पुस्तके जला दी गई थी।लेकिन प्रबंधन द्वारा उस समय पुलिस में शिकायत नही की गई थी।

धूल खा रही चोरी के पुराने मामलो की फाईले

वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में सुने मकानों,दुकानों सहित वाहन चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।जिनका स्थानीय पुलिस द्वारा आज तक खुलासा नही किया जा सका है।आलम यह है कि चोरी के इन अनसुलझे मामलो से जुड़ी फाईले थाने में धूल खाती नजर आ रही है।कुछ माह पूर्व ही वारासिवनी पुलिस थाने की कमान संभालने वाले वर्तमान नगर निरीक्षक अनुराग प्रकाश ने अपने शुरुवाती कार्यकाल में जुआ सट्टा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया था।बावजूद इसके थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाए कम नही हुई और न ही पूर्व में हुई घटनाओं का पुलिस आज तक खुलासा कर सकी है।फिलहाल अज्ञात चोरों को पकड़कर दर्जनों वारदातों का खुलासा करना वारासिवनी पुलिस के लिए अब चुनौती बन गया है।अब देखना होगा अपने सटीक मुखबिर तंत्र व बेबाक कार्यशैली के लिए विभाग के आला अधिकारियों व आम लोगो के बीच पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश आखिर कब और कैसे इन चोरियों का पर्दाफाश कर शातिर चोरों पर लगाम लगा पाते है।Body:बयान-- श्रीमती लता श्रीवास स्कूल संचालिकाConclusion:
Last Updated : Jan 14, 2020, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.