बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस की अपेक्षा अज्ञात चोर कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में चोरी की वारदात में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं बीती रात वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धिविनायक पब्लिक स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने फाइबर की कुर्सियों और साउंड सिस्टम में हाथ साफ कर दिया है. स्कूल संचालिका ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.
स्कूल के कमरे से कुर्सी और होम थिएटर गायब
अज्ञात चोरों ने कमरे में लगे बिजली के बोर्ड और नलों को भी तोड़ दिया है. स्कूल संचालिका स्वर्णलता श्रीवास ने बताया कि, सुबह स्कूल की सफाई कर्मी ने जब स्कूल खोला तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखी कुर्सियां और होम थिएटर गायब था. सफाई कर्मी ने स्कूल की संचालिका को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
पहले भी अज्ञात लोगों ने जालाई थी पुस्तकें
मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस ने जांच पड़ताल की है. स्कूल संचालिका ने ये भी बताया है कि, करीब दो माह पहले भी अज्ञात लोगों ने स्कूल के कमरे में घुसकर वहां रखी पुस्तकें जला दीं थीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उस समय इसकी शिकायत नहीं की थी.
धूल खा रही चोरी की फाइले
वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में सूने मकानों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. जिनका स्थानीय पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. आलम ये है कि चोरी के इन अनसुलझे मामलों से जुड़ी फाइले थाने में धूल खाती नजर आ रही हैं.