बालाघाट। तंत्र साधना के लिए बाघों के शिकार और उसके अंगों की तस्करी के प्रदेश में कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला बालाघाट से सामने आया है. जहां वारांसिवनी वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाघ की मूंछ के बालों के साथ एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी विशेष तंत्रपूजा के जरिए नोटों की बारिश कराने का दावा कर रहे थे.
अंधविश्वास ने पहुंचाया जेल: आरोपी बाघ की मूंछ के बालों से नोटों की बारिश कराने के लिए तंत्रमंत्र कर रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस चार दिनों से इन आरोपियों की तलाश में थी. वन विभाग की टीम ने चांगोटोला से दो तांत्रिक समेत एक युवक को बंद कमरे में तंत्र साधना करते गिरफ्तार किया. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. (tiger moustache Superstition in Balaghat)
50 हजार में खरीदा था बाघ की मूंछ का बाल: वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुख्य आरोपी हरिलाल उइके जो पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के रूप में रिटायर्ट हुए हैं, उन्होंने जबलपुर के मुन्ना पठान से जून 2019 में लगभग 50 हजार रुपये में बाघ की मूंछ का बाल खरीदा था. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 1 आरोपी फरार हो गया. (Superstition led to jail in Balaghat)