बालाघाट। शुक्रवार को तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पुलपट्टा में अचानक गन्ने के खेत में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही घंटों में 4 एकड़ से ज्यादा खेत में लगी फसल को तबाह कर दिया. हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग गन्ने के खेत में लगी है.
तिरोड़ी क्षेत्र के ग्राम पुलपट्टा में आज देर शाम खेत में लगे गन्ने के फसल में अचानक आग लग गई. आग इतना भयावह था कि काफी किलोमीटर दूर से ही आग और धुंआ दिखाई दे रहा था. आनन फानन में जिन किसानों के खेत में आग लगी थी. वो भागकर मौके पर पहुंचे. साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई. लेकिन जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती काफी देर हो चुकी थी. किसानों द्वारा आस पास खेत में लगे मोटर पम्प से ही आग को बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग की विकरालता के सामने किसान बेबस दिखाई दिए. उनके आंख के सामने पूरी फसल जलकर खाक हो गई और किसान कुछ नहीं कर सके.
बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों में 4 एकड़ फसल आग में जलकर खाक हो गई. आग लगने से लगभग 7 लाख रुपए फसलों का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं हो पाया है. लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि शार्ट सर्किट से फसल में आग लगी हो. बरहाल जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर टीम को भेज कर नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं आग लगने की कारण की भी जांच की जा रही है.