बालाघाट। जिले के वारासिवनी शासकीय महाविद्यालय में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग छात्रों ने की है, इस मांग को लेकर यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की और रैली निकाल कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.
बीते दिन कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दो बाहरी व्यक्तियों के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा मचाया था. जिससे कॉलेज के विद्यार्थियों में असंतोष फैला हुआ है.
बाहरी लोग कॉलेज में कर रहे हंगामा
महाविद्यालय को राजनीतिक दलों ने राजनीति का अखाड़ा बनाया हुआ है. आए दिन यहां बाहरी तत्व आकर हंगामा करते रहते हैं. महाविद्यालय प्रबधंन मूक दर्शक बना रहता है. जिसके चलते कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
छात्रा आकांक्षा दमाहे ने बताया कि कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कुछ बाहरी व्यक्तियों ने कॉलेज में कार्यक्रम न हो, इसे लेकर ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाये गए, जो गलत है. छात्रा का कहना है कि कार्यक्रम हर साल होता है और होना भी चाहिए. कॉलेज के अंदर जो बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर रहा है, वह बंद होना चाहिए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नहीं चाहता कोई कार्यक्रम हो
छात्रा एकता बिसेन ने बताया कि हर साल कॉलेज में नए छात्र छात्राओं के कॉलेज में प्रवेश के बाद एक कार्यक्रम किया जाता है. इस बार यह कार्यक्रम न हो पाए, इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ बाहरी व्यक्तियों ने कॉलेज परिसर में आकर हंगामा किया.