बालाघाट। वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कोस्ते में अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई की. जिसके तहत परिवहन में लगी दो जेसीबी और चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वहीं तीन ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश जारी है.
वारासिवनी के आसपास के गांवों में बिल्डर्स कॉलोनियों का निर्माण ज्यादातर खेती की भूमि को खरीदकर कर रहे हैं, जिसे समतल करने और कच्ची सड़कों का निर्माण करने के लिए बिल्डरों को मुरुम की जरूरत पड़ रही है. इसके लिए बिल्डर आसपास के ग्रामों की सरकारी जमीन से प्रशासन की बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर अवैध मुरुम का उत्खनन कर रहे हैं.
आरोप है कि इस पूरे धंधे में स्थानीय कर्मचारियों का उन्हें पूरा सहयोग मिला हुआ है, जिसके कारण अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं मिल पाती है. ये बिल्डर शासकीय भूमि का भरपूर दोहन कर रहे हैं. इसी संबंध में ग्राम कोस्ते के पटवारी ने एसडीएम संदीप सिंह को अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी दी. जिसके बाद वारासिवनी एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक तरुण बिसेन और पटवारी दीपक पांडे के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन जब्त की गई है, वहीं कई वाहन चालक मौके से फरार हैं.