ग्वालियर/बालाघाट। ग्वालियर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर-चंबल में मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, लेकिन अब सरकार इसको लेकर बेहद सख्त है. वहीं बालाघाट के वारासिवनी में एसडीएम संदीप सिंह, खाद्य, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका ने एक साथ दो डेयरियों पर छापा मारा.
वारासिवनी में छापे के दौरान डेयरियों में कई गंभीर खामियां पाई गईं. जैन दूध डेयरी बिना लाइसेंस के ही डेयरी संचालित करते हुए पाया गया. तो वहीं डेयरी के रखे रेफ्रिजरेटर में कीड़े रेंगते हुए देख एसडीएम ने डेयरी संचालक को जमकर लताड़ लगाई. प्रतीक दूध डेयरी के निरीक्षण में अमले ने एक्सपायरी डेट की पैकेट बन्द खाद्य सामग्रियों को बेचता हुआ पाकर उन खाद्य सामग्रियों को जब्त कर लिया. दोनों डेयरियों से दूध के सैम्पल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
ग्वालियर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान साफतौर पर निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, उसे लेकर सरकार बेहद सख्त है और ऐसे मिलावटखोरों को रोकने के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.