बालाघाट। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिले की पहली बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर कर दी. बीते रात हुई जमकर बारिश ने लोगों के लिए आफत बनकर आई है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बालाघाट में रुक रुककर हुई बारिश क्षेत्र के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके घरों में पानी घुसने के चलते उन्हें रातभर जागना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल यही हाल रहता है. बारिश आते ही कई इलाकों में पानी भर जाता है. लेकिन नगर पालिका बारिश आने से पहले किसी तरह की कोई तैयारी नहीं करता है.