बालाघाट। पुलिस थाना परसवाड़ा में उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस की सहायता से ठगी के शिकार लोगों की समस्याओं को लेकर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शिकायत लेकर पंहुचे लोगों की समस्याओं को पुलिस ने सुना. यह शिविर चिटफंड कंपनियों और सूदखोरों के खिलाफ लगाया गया, जिसमें लोगों को पैसे दोगुना करने के नाम पर चिटफंड कंपनियों ने उनसे ठगी की.
गौरतलब हो कि चिटफंड कंपनी जिले में गांव-गांव और शहर-शहर में खोलकर भोल-भाली जनता को पैसे दोगुना करने का लालच देकर लोगों के लाखों करोड़ों का चूना लगाकर फरार हो गई. कई सोसायटियां भी सस्ते दामों पर प्लाट देने के नाम पर ठगी कर नौ दो ग्यारह हो गईं. ठगी के शिकार लोगों की कोई सुनने वाला कोई नहीं था और लोग आज अपनी मेहनत की कमाई की पाई-पाई हासिल करने के लिए उम्मीद लगाए बैठै हैं.
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर शनिवार को थाना परसवाड़ा में यह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस थाना परसवाड़ा में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के समक्ष पीड़ित लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और ठगी की गई राशि वापस दिलाने के लिए आवेदन करते हुए गुहार लगाई.
आदिवासी बाहुल्य इस परसवाड़ा क्षेत्र में चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर क्षेत्र के सैकड़ों पीड़ित पुलिस थाना परसवाड़ा में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करते दिखाई दिए. बहरहाल पुलिस ने 70 इसे आवेदन लिए हैं, जो किसी न किसी कम्पनी के ठगी के शिकार के हुए हैं, वहीं पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का हर संंभव निराकरण किया जाएगा.