बालाघाट। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाला हुआ है. इस क्रम में पुलिस ने एक पैदल मार्च किया और सोशल डि्स्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. नक्सल प्रभावित परसवाड़ा में पुलिस द्वारा निकाला गए मार्च के दौरान पुलिस लोगों को घरों तक पहुंची और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.
पैदल मार्च कर रहे पुलिस प्रशासन की पूरी टीम का लोगों ने स्वागत किया और उन पर फूल भी वर्षाए. पुलिस ग्रामीण इलाकों से भी निकली. इस दौरान युवाओं की टोली ने जगह-जगह पुलिस की टीम का स्वागत किया और तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपूर्व भलावी ने कहा कि यह बेहद गंभीर महामारी है. इससे लड़ने के लिए सभी को साथ आना होगा.