बालाघाट। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत इस साल लॉकडाउन में 25 अप्रैल से होगी, जिसके चलते अंजुमन इस्लामिया कमेटी और जिले के तमाम मस्जिदों के सदर और जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंस में रहकर एक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें उन्होंने लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने और शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील सामाजिक बंधुओं से की है. वहीं रमजान शरीफ में आयोजित होने वाले विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने की गुजारिश मुस्लिम आवाम से भी की गई है.
इस दौरान तरावीह की नमाज, जमात के साथ नमाज, रोजा, सहरी और इफ्तार पार्टी सहित रमजान शरीफ में आयोजित होने वाले विभिन्न सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है.
शासन के आदेश अनुसार 5 लोग मस्जिद में जाकर सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा करेंगे. वहीं बाकी मुस्लिम लोग अपने परिवार के साथ घरों में ही रमजान के मौके पर नमाज रोजाना अदा करेंगे. वहीं इस फैसले के बारे में सभी मस्जिदों से लगातार ऐलान भी करवाया जा रहा है.